Last Updated: Tuesday, January 22, 2013, 19:19
नई दिल्ली : राष्ट्रीय मतदाता दिवस से पहले देशभर में चले अभियान के दौरान दो करोड़ 32 लाख से ज्यादा नये मतदाता बनाए गए और इसके साथ ही देश में कुल मतदाताओं की संख्या बढकर 77 करोड़ 78 लाख हो गई है।
चुनाव आयोग के महानिदेशक अक्षय राउत ने आज यहां यह जानकारी दी । उन्होंने संवाददाताओं को बताया कि तीसरे राष्ट्रीय मतदाता दिवस के पहले देशभर में चले पंजीकरण अभियान के दौरान दो करोड़ 32 लाख से ज्यादा नये मतदाता पंजीकृत हुए और इनमें से 93 लाख 18 से 19 साल उम्र के नये युवा मतदाता हैं।
उन्होंने बताया कि इसके साथ ही देश में कुल मतदाताओं की संख्या बढकर 77 करोड़ 78 लाख हो गई, जिनमें 36 करोड़ 90 लाख महिलायें हैं जबकि 18 से 19 साल उम्र के नये युवा मतदाताओं की संख्या एक करोड़ 76 लाख है।
राउत ने बताया कि 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर देश के विभिन्न स्थानों पर आयोजित कार्यक्रमों के दौरान नये और खासकर युवा मतदाताओं को मतदाता फोटो पहचान पत्र दिया जायेगा । देश के नागरिकों और खासकर युवाओं को चुनाव प्रणाली के साथ जोड़ने के उद्देश्य के साथ 25 जनवरी को ‘राष्ट्रीय मतदाता दिवस’ मनाया जाता है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, January 22, 2013, 19:19