Last Updated: Friday, May 18, 2012, 08:17
नई दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत देश के 12 राज्यों में गैर कानूनी रूप से कफ सीरप की बिक्री धड़ल्ले से हो रही है। केन्द्र सरकार ने खुद यह बात स्वीकार की है।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री गुलाम नबी आजाद ने आज लोकसभा में के सुरेश और बी डी चंद्रगौड़ा के सवालों के लिखित जवाब में बताया कि जम्मू कश्मीर , छत्तीसगढ़, दिल्ली, गुजरात , हरियाणा, झारखंड, केरल, महाराष्ट्र, मिजोरम, नगालैंड, तमिलनाडु, त्रिपुरा और पश्चिम बंगाल में कफ सीरप तथा गोलियों की बिक्री खुलेआम हो रही है।
आजाद ने बताया कि इन राज्यों के दवा नियंत्रक प्रशासकों ने सूचित किया है कि राज्यों में बिना उचित चिकित्सा परामर्श के ये दवाएं बेची जा रही हैं।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कैमिस्ट की दुकानों पर इन दवाओं के स्टाक पर किसी प्रकार की रोक लगाने का कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है। उनका कहना था कि इससे इन दवाओं की उपलब्धतता प्रभावित हो सकती है और जिन्हें इन दवाओं की वास्तव में जरूरत है , वे इससे वंचित रह सकते हैं।
हालांकि उन्होंने बताया कि समस्या पर काबू पाने के लिए कुछ अन्य उपाय किए गए हैं। उन्होंने बताया कि राज्य सरकारों ने भी इलाके की ऐसी दुकानों पर निगरानी बढ़ाने की पहल की है जहां ऐसी दवाओं को गैर कानूनी रूप से बेचे जाने की जानकारी मिली है।
(एजेंसी)
First Published: Friday, May 18, 2012, 13:47