Last Updated: Friday, September 7, 2012, 14:57
नई दिल्ली : सरकार ने आज बताया कि मार्च से अगस्त 2012 तक देश में 33 रेल दुर्घटनाएं हुईं जिनमें 59 लोगों की जान गई। रेल मंत्री मुकुल रॉय ने आज राज्यसभा को बताया कि बीते छह माह में हुए इन हादसों में, ट्रेनों की टक्कर की दो दुर्घटनाएं हुईं जबकि 25 मामले गाड़ियों के पटरी से उतरने के थे। चौकीदार वाले फाटक पर एक हादसा हुआ और गाड़ियों में आग लगने के पांच मामले हुए। रॉय ने झरना दास वैद्य के प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया कि इन 33 दुर्घटनाओं में कुल 59 लोगों की जान गईं और 168 लोग घायल हुए। (एजेंसी)
First Published: Friday, September 7, 2012, 14:57