देश में लगातार घटता जा रहा है कंडोम का इस्तेमाल

देश में लगातार घटता जा रहा है कंडोम का इस्तेमाल

देश में लगातार घटता जा रहा है कंडोम का इस्तेमाल   नई दिल्ली: देश में कंडोम का लगातार घटता जा रहा है। एक साल में मुफ्त कंडोम का इस्तेमाल करने वालों की संख्या में लगभग 15 ‍प्रतिशत तो खरीदकर कंडोम प्रयोग करने वालों की संख्या में 10 फीसदी की कमी आई है।

देश में लोग फैमिली प्लानिंग के अन्य तरीकों की तरफ आकर्षित हो रहे हैं। इसके अलावा एक बड़ा कारण एड्‍स का हौव्वा मन में घर कर जाना भी है। स्वास्‍थ्य मंत्रालय नए सिरे से प्रचार-प्रसार की रणनीति तय कर रहा है । स्वास्थ्य मंत्राया के एचएमआईएस द्वारा जुटाए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक साल 2010-11 के दौरा मध्य प्रदेश में लगभग 40 प्रतिशत लोगों ने कंडोम के इस्तेमाल से परहेज किया है।

हरियाणा में कंडोम इस्तेमाल करने वालों की संख्या में 30, महाराष्ट्र में 25, झारखंड में 24 प्रश, गुजरात में 17 फीसदी और उत्तरप्रदेश में 12 फीसदी लोगों की कमी आई है। वरिष्ठ चिकित्सकों के मुताबिक परिवार नियोजन के आसान तरीके होने से कंडोम के इस्तेमान में कमी आई है। लोग अब गर्भ निरोध के लिए दूसरों तरीके अपना रहे है।
(एजेंसियां)

First Published: Wednesday, April 10, 2013, 18:40

comments powered by Disqus