देश में स्वाइन फ्लू से 194 लोगों की मौत

देश में स्वाइन फ्लू से 194 लोगों की मौत

देश में स्वाइन फ्लू से 194 लोगों की मौत नई दिल्ली : सरकार ने बताया कि पिछले डेढ महीने में देश में स्वाइन फ्लू से 194 लोगों की मौत की सूचना मिली है।

लोकसभा में बी बी पाटिल और दत्ता मेघे के प्रश्न के लिखित उत्तर में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री गुलाम नबी आजाद ने कहा कि एक जनवरी से 16 फरवरी 2013 के बीच देश में स्वाइन फ्लू के 1441 मामले सामने आए हैं।

उन्होंने कहा कि स्वाइन फ्लू के सबसे अधिक 468 मामले राजस्थान में सामने आए जिसमें 87 लोगों की मौत हुई। गुजरात में 133 मामले सामने आए जिसमें 33 लोगों की मौत हुई जबकि हरियाणा में 184 मामले सामने आए जिसमें 24 लोगों की मौत हुई है।

मंत्री ने बताया कि पंजाब में स्वाइन फ्लू के 110 मामले सामने आए जिसमें 26 लोगों की मौत हुई। इसी तरह से दिल्ली में स्वाइन फ्लू के 360 मामले सामने आए जिसमें नौ लोगों की मौत हुई। (एजेंसी)

First Published: Friday, February 22, 2013, 14:46

comments powered by Disqus