Last Updated: Wednesday, October 31, 2012, 09:17

चेन्नई/नयी दिल्ली : राजीव गांधी हत्याकांड की जांच करने वाले सीबीआई के एक पूर्व अधिकारी ने दावा किया है कि उस दुर्भाग्यपूर्ण दिन को श्रीपेरूम्बुदुर में आम सभा में हत्यारी धानु को दिखाने वाले वीडियो को तत्कालीन आईबी प्रमुख एम. के. नारायणन ने दबा दिया था । नारायणन अब पश्चिम बंगाल के राज्यपाल हैं।
तत्कालीन मुख्य जांच अधिकारी के. रागोथमन ने अपनी नवीनतम पुस्तक ‘कान्सपिरेसी टू किल राजीव गांधी, फ्राम सीबीआई फाइल्स’’ में कहा है कि इस संबंध में नारायणन द्वारा तत्कालीन प्रधानमंत्री चंद्रशेखर को लिखे पत्र में वीडियो का जिक्र है लेकिन इसे कभी भी विशेष जांच दल के संज्ञान में नहीं लाया गया ।
उन्होंने कहा, ‘न्यायमूर्ति वर्मा आयोग (हत्या की जांच के लिए गठित) के जिक्र के बाद एसआईटी को वीडियो के बारे में पता चला क्योंकि इसे कभी भी एसआईटी के संज्ञान में नहीं लाया गया था ।’ नारायणन टिप्पणी के लिए उपलब्ध नहीं हो सके । कोलकाता में राजभवन के सूत्रों ने कहा कि वह ऑस्ट्रेलिया गए हुए हैं ।
उन्होंने कहा कि आयोजकों ने उस दिन की आम सभा की वीडियोग्राफी के लिए एक स्थानीय वीडियोग्राफर की सेवा ली थी। किताब के परिशिष्ट में प्रकाशित नारायणन के पत्र में कहा गया है, ‘बैठक स्थल पर बैरीकेडिंग कमजोर थी । इसलिए लोगों का विशेष क्षेत्र में पहुंचना संभव था ।’
यह स्पष्ट नहीं हो सका कि राजीव गांधी के वहां आने पर महिला (हत्यारी धानु) विशेष क्षेत्र में पहुंची या वह पहले से ही राजीव गांधी का सम्मान करने वाले लोगों की कतार में खड़ी थी । रागोथमन की किताब में जिक्र किए गए नारायणन के पत्र में कहा गया है कि बैठक के इस हिस्से के वीडियो की फिलहाल स्केनिंग कर महिला की पहचान का प्रयास किया जा रहा है ।
रागोथमन ने कहा, ‘उनकी तरफ से यह घातक नोट था । अगर उन्होंने यह नहीं लिखा होता तो इसके बारे में पता नहीं चलता ।’ उन्होंने आरोप लगाया कि विशेष जांच दल के तत्कालीन प्रमुख डी. आर. कार्तिकेयन ने मामले को तूल नहीं दिया और नारायणन बच निकले । रागोथमन के आरोप के बारे में पूछने पर कार्तिकेयन ने कहा कि टिप्पणी करने से पहले वह किताब को पढ़ेंगे ।
उन्होंने कहा, ‘22 वर्ष पहले की घटना है और भारत एवं दुनिया के अखबारों, पत्रिकाओं में लाखों पन्ने लिखे गए ।’ उन्होंने एक अंग्रेजी चैनल से बातचीत में कहा, ‘दो आयोगों ने जांच की । और साल से अदालतों में सुनवाई चल रही है और अंतिम फैसला दिया जा चुका है ।’ वीडियो के बारे में पूछने पर कार्तिकेयन ने कहा, ‘याद नहीं है ।’ (एजेंसी)
First Published: Tuesday, October 30, 2012, 20:41