देश के हित में होगा मोदी का पीएम बनना : आडवाणी-LK Advani hails Narendra Modi at Chhattisgarh rally

देश हित में होगा मोदी का पीएम बनना : आडवाणी

देश हित में होगा मोदी का पीएम बनना : आडवाणीकोरबा (छत्तीसगढ): भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपप्रधानमंत्री लाल कृष्ण आडवानी ने गुजरात में विकास के लिये भाजपा की ओर से प्रधानमंत्री पद के दावेदार नरेंद्र मोदी की तारीफ की और कहा कि विभिन्न राज्यों में उनकी पार्टी की सरकारों द्वारा विकास के लिये उठाये गये अच्छे कदम पूरे देश में विस्तारित किये जायेंगे ।

आडवानी ने राज्य के कोरबा जिले में पांच सौ मेगावाट क्षमता के कोरबा पश्चिम ताप बिजली संयंत्र का लोकार्पण किया। भाजपा द्वारा मोदी को प्रधानमंत्री पद का दावेदार घोषित करने बाद पहली बार आमसभा को संबोधित करते हुए आडवानी ने कहा कि गुजरात देश का पहला ऐसा राज्य है जहां के प्रत्येक गांवों में 24 घंटे बिजली उपलब्ध है। गुजरात को इस मुकाम तक पहुंचाने के लिए वहां के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी का महत्वपूर्ण योगदान है।

उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी ने मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार तय किया है जिन्होंने गुजरात के विकास में महत्वपूर्ण कार्य किया है। पूर्व उपप्रधानमंत्री ने इस दौरान राज्य के मुख्यमंत्री रमन सिंह की भी तारीफ की और कहा कि रमन सिंह आम आदमी और युवाओं की फिक्र करते हैं। उन्हें और उनके मंत्रिमंडल के सदस्यों को शुभकामनाएं जिन्होंने अपनी मेहनत से छत्तीसगढ़ को पावर सरप्लस राज्य बना दिया है।

आडवाणी ने बाद में मीडियाकर्मियों से कहा कि पार्टी ने मोदी को पीएम पद का उम्मीदवार घोषित किया है और मोदी यदि पीएम बनते हैं तो यह देश के हित में होगा।

आडवानी ने कहा कि मुझे जानकारी मिली है कि जब राज्य में पहली बार हमारी सरकार बनी तब यहां विद्युत की कमी थी और कोई भी उर्जा विभाग का दायित्व नहीं लेना चाह रहा था। बाद में मुख्यमंत्री रमन सिंह ने उर्जा विभाग का दायित्व लिया और इस क्षेत्र में विकास के नए कीर्तिमान स्थापित किए। आज राज्य में भरपूर बिजली है।

राज्य के उर्जा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि हसदेव ताप बिजली विस्तार परियोजना के अंतर्गत इस नए विद्युत संयंत्र के निर्माण में तीन हजार 671 करोड़ रूपए की लागत आयी है। इसके शुभारंभ के साथ ही छत्तीसगढ़ में राज्य सरकार की विद्युत कम्पनी की कुल उत्पादन क्षमता एक हजार 924 मेगावाट से बढ़कर दो हजार 424 मेगावाट तक पहुंच गयी है। (एजेंसी)

First Published: Monday, September 16, 2013, 13:35

comments powered by Disqus