देशभर में ईद की धूम - Zee News हिंदी

देशभर में ईद की धूम



देशभर में ईद-उल-फितर का त्यौहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. देश के कई हिस्सों में मंगलवार शाम ईद के चांद का दीदार हुआ जिसके बाद मरकज़ी कमेटी ने बुधवार को ईद मनाने का ऐलान किया गया.

ईद का चांद दिखने के बाद लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई और सभी ने एक-दूसरे को मुबारकबाद दी.

बुधवार सुबह ही दिल्ली के जामा मस्जिद में ईद उल फितर की नमाज़ अदा की गई जिसमें भारी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया.

ईद का चांद दिखने के साथ ही माहे रमज़ान का महीना भी खत्म हो गया. रमजान के दौरान मुस्लिम भाई एक महीना का रोजा रखते हैं और उसके बाद चांद दिखने के साथ ईद का त्यौहार मनाया जाता है

 राष्ट्रपति प्रतिभा पाटील और उप राष्ट्रपति एम. हामिद अंसारी ने मंगलवार को ईद-उल-फितर के मौके पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं.

सभी को ईद मुबारक की शुभकामना देते हुए राष्ट्रपति ने कहा कि रमजान के पवित्र महीने की समाप्ति पर मनाया जाने वाला यह त्योहार उल्लास एवं प्रसन्नता लाता है.

उन्होंने कहा, यह त्योहार आपसी भाईचारे की भावना को मजबूत करने के साथ ही प्रत्येक व्यक्ति को प्रेम, मित्रता एवं सद्भाव के मार्ग का अनुसरण करने के लिए प्रेरित करता है.

 
 
 

 

First Published: Wednesday, August 31, 2011, 09:22

comments powered by Disqus