Last Updated: Tuesday, August 23, 2011, 04:15
नई दिल्ली : अन्ना हजारे के आह्वान पर सांसदों के घर रविवार को शुरू हुआ प्रदर्शन का सिलसिला दूसरे दिन देश के कई हिस्सों में पहुंच गया. इस दौरान अन्ना हजारे समर्थकों ने सोमवार को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के गुवाहाटी स्थित आवास से लेकर उनके मंत्रिमंडल के सदस्यों और कई सांसदों के घरों के बाहर धरना-प्रदर्शन किया. प्रमुख मंत्रियों में प्रणब मुखर्जी, कपिल सिब्बल और पवन बंसल शामिल हैं.
अन्ना के सैकड़ों समर्थकों ने गुवाहाटी के सरुमोटोरिया इलाके में स्थित प्रधानमंत्री के आवास के सामने धरना दिया. प्रधानमंत्री ने यह आवास किराये पर लिया है. आंदोलनकारियों ने यहां करीब 30 मिनट तक प्रदर्शन किया. प्रदर्शनों के बढ़ते सिलसिले को देखते हुए चंडीगढ़ स्थित प्रधानमंत्री के आवास के अलावा यहां के केंद्रीय मंत्रियों के आवास के आसपास प्रशासन ने चार दिन के लिए धारा 144 लागू कर दी.
चंडीगढ़ में ही संसदीय कार्य मंत्री पवन बंसल, कपिल सिब्बल, अंबिका सोनी के मकान हैं. यहीं कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी का भी आवास हैं. प्रदर्शनों का सिलसिला यूपी, मप्र, झारखंड, बिहार, उत्तराखंड महाराष्ट्र में जारी रहा. रायबरेली में लोगों ने सोनिया के कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया.
मुंबई के उत्तर-मध्य मुंबई की सांसद प्रिया दत्त ने सरकारी लोकपाल बिल के बजाय जन लोकपाल बिल का न केवल समर्थन किया बल्कि यहां तक कह दिया कि न्यायपालिका एवं पीएम को इसके दायरे में लाने में कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए. संजय निरुपम ने जनभावनाओं का सम्मान करते हुए मैं अन्ना हूं लिखी गांधी टोपी पहनकर यह आश्वासन भी दिया कि वह संसद में मजबूत लोकपाल बिल के लिए अपना समर्थन देंगे.
First Published: Tuesday, August 23, 2011, 09:45