Last Updated: Thursday, October 6, 2011, 04:01
ज़ी न्यूज़ ब्यूरोनई दिल्ली: देशभर में दशहरे का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है. असत्य पर सत्य की विजय और बुराई पर अच्छाई के विजय वाले इस पर्व के दिन रावण का दहन किया जाता है जो बुराई की हार का प्रतीक है.
दिल्ली के रामलीला मैदान में बुधवार को राम और रावण के युद्ध से पहले मेघनाद युद्ध के बाद उसके वध का मंचन किया गया. रावण दहन के लिए श्री रामलीला कमेटी में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी और उनकी पुत्री प्रियंका गांधी वढेरा के पहुंचने की उम्मीद है. लालकिले की रामलीला में विशाल प्रतिमा के रावण दहन में भी प्रधानमंत्री शिरकत करेंगे.
राजधानी दिल्ली में रावण, मेघनाथ और कुंभकर्ण के पुतलों की लंबाई भी आकर्षण का केंद्र होता है. दिल्ली में कई जगह यह भव्य आयोजन किया जाता है जहां रावण के साथ मेघनाथ और कुंभकर्ण के पुतलों को फूका जाता है.
First Published: Friday, October 7, 2011, 08:06