Last Updated: Wednesday, October 5, 2011, 09:06

देशभर में दुर्गा पूजा की धूम है. बंगाल से मुंबई तक भव्य पूजा पंडालों में मां दुर्गा की पूजा हो रही है. आमलोगों से लेकर बॉलीवुड के कलाकारों तक सभी महानवमी का पर्व मना रहे हैं. सुपरस्टार अमिताभ बच्चन का परिवार भी पूजा पंडाल पहुंच कर मां दुर्गा के नवें स्वरुप की पूजा-अर्जना की. अभिनेत्री काजोल, रानी मुखर्जी समेत कई एक्टर-एक्ट्रेस पूजा पंडाल पहुंच कर देवी मां की पूजा की.
सूरत में40 हजार लोगों ने एक साथ हवन किया. गुजरात, उत्तर प्रदेश, बिहार समेत देश कई हिस्सों में देवी दुर्गा की पूजा धूमधाम से मनाई जा रही है. हजारों की संख्या में भक्तगण देवी मां की प्रतिमा के दर्शन के लिए पूजा पंडाल पहुंच रहे हैं और देवी मां से अपनी मनोकामना की याचना कर रहे हैं.
साथ ही अन्याय रुपी रावण को जलाने के लिए रावण दहन की तैयारी भी जोरों से चल रही है.
इस मौके पर देश के विभिन्न हिस्सों में अलग-अलग तरह के कार्यक्रम चल रहे हैं. कहीं गरबा, डांडिया, रामलीला तो कहीं गीत-संगीत का कार्यक्रम का चल रहा है. भक्तगण देवी दुर्गा की पूजा के साथ-साथ मनोरंजन का भी लुत्फ उठा रहे हैं.
First Published: Wednesday, October 5, 2011, 15:35