Last Updated: Monday, December 31, 2012, 11:18
चंडीगढ़/नई दिल्ली : दिल्ली सामूहिक बलात्कार मामले पर देशभर में गुस्से और रोष के बीच देशभर में अनेक जगहों पर आयोजकों ने नये साल के स्वागत के लिए आयोजित होने वाले समारोहों को रद्द कर दिया है। दिल्ली में प्रेस क्लब आफ इंडिया ने नए साल का जश्न नहीं मनाने का फैसला किया है वहीं महाराष्ट्र में कांग्रेस के विधान परिषद सदस्य चरन सिंह सपरा ने भी लोगों से इस बार आयोजनों से दूरी बनाने का अनुरोध किया है।
पंजाब और हरियाणा की सरकारों समेत इन राज्यों के अनेक लोगों ने नये साल के स्वागत के लिए अपनी पार्टी की योजनाओं को निरस्त करने या कमतर करने का फैसला किया है।
अधिकारियों ने बताया कि बलात्कार पीड़िता की मौत के बाद पंजाब और हरियाणा की सरकारों ने नये साल के जश्न के लिए आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को निरस्त कर दिया है। क्षेत्र में अनेक प्रमुख होटलों ने भी ऐसा किया है। कई कारोबारी समूहों ने भी ऐसा ही करने का फैसला किया है। (एजेंसी)
First Published: Monday, December 31, 2012, 11:18