देशभर में स्वाइन फ्लू से अब तक 132 की मौत

देशभर में स्वाइन फ्लू से अब तक 132 की मौत

नई दिल्ली : देशभर में इस साल स्वाइन फ्लू के 708 ताजा मामले और 132 मौतों के बाद सरकार ने आज कहा कि वह स्थिति पर नजर बनाए हुए है जो अब ‘पूरी तरह से नियंत्रण में’ है।

स्वाइन फ्लू से सबसे ज्यादा प्रभावित राजस्थान है जहां इस साल एक जनवरी से छह फरवरी तक 326 मामले सामने आये हैं और 65 मौतें हुई हैं। इस सूची में दूसरे स्थान पर हरियाणा है जहां एच1एन1 संक्रमण के 78 मामले सामने आये हैं और 23 मौतें हुई हैं।

पंजाब में स्वाइन फ्लू से कुल 16 मौतें हुई हैं और 90 मामले दर्ज हुए हैं जबकि गुजरात में 16 मौतें हुई हैं जबकि 58 मामले सामने आए हैं। मई 2009 से अब तक स्वाइन फ्लू से कुल 3315 मौतें हुई हैं और देशभर में 27 जनवरी तक 53943 मामले सामने आए हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक विज्ञप्ति में कहा कि विषाणु देशभर में फैल रहा है इसलिए अंतरराज्यीय प्रवेश बिन्दुओं और रेलवे स्टेशनों पर स्क्रीनिंग या यातायात प्रतिबंध लगाने की जरूरत नहीं है।

दिल्ली में एक जनवरी 2013 से अब तक स्वाइन फ्लू विषाणु से संक्रमित 57 मामले सामने आए हैं जिनमें से तीन की मौत हुई है। मई 2009 से अब तक राजधानी में कुल 153 लोगों ने जान गंवाई है और कुल 11294 मामले सामने आए हैं।

महाराष्ट्र में मई 2009 से अब तक सर्वाधिक 1083 मौतें हुई हैं और यहां 27 जनवरी तक इस विषाणु से 13009 लोग संक्रमित हुए हैं। राजस्थान में अब तक 428, गुजरात में 528 जबकि कर्नाटक में 314 मौतें हुई हैं जबकि यहां क्रमश: 5367, 2517 और 5440 मामले प्रकाश में आए हैं। सरकार ने कहा कि विषाणु रोधी दवा ‘ओसेल्टामिविर’ मुफ्त में उपलब्ध है।

सरकार ने पंजाब, हरियाणा, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, गुजरात, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और चंडीगढ़ प्रशासन से राज्य में बड़ी संख्या में मरीजों की देखभाल करने के लिए चिकित्सा प्रतिक्रिया प्रणाली तैयार रखने के लिए कहा। सरकार ने साथ ही राज्यों से दिशानिर्देशों का पालन करने के लिए कहा।

स्वास्थ्य मंत्रालय को राजस्थान से छह लाख विषाणु रोधी गोलियों, निजी सुरक्षा उपकरण और मास्कों की आपूर्ति करने का आग्रह मिला था और ये सामान भेजे जा रहे हैं जबकि हरियाणा से एक लाख गोलियों के आग्रह पर विचार किया जा रहा है। (एजेंसी)


First Published: Tuesday, February 12, 2013, 21:57

comments powered by Disqus