Last Updated: Wednesday, August 8, 2012, 15:30

मुंबई: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण एवं उपमुख्यमंत्री अजित पवार आज चेन्नई रवाना हो गये। चेन्नई के एक निजी अस्पताल में केन्द्रीय मंत्री विलाशराव देशमुख का जिगर का इलाज चल रहा है। उनकी हालत अभी नाजुक बतायी जा रही है।
सूत्रों ने बताया कि चव्हाण और पवार यहां राज्य मंत्रिमंडल की बैठक के बाद तुरंत चेन्नई के लिए रवाना हो गये।
ग्लोबल अस्पताल के अधिकारी ने आज बताया कि फिलहाल कांग्रेसी नेता की हालत गंभीर बनी हुयी है और हमारी देखरेख में उनका इलाज किया जा रहा है।
इसी बीच देशमुख के गृहनगर लातूर के निवासियों ने आज स्थानीय टाउन-हाल में अपने नेता के स्वास्थ्य में शीघ्र सुधार के लिए प्रार्थना आयोजित की है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, August 8, 2012, 15:30