देशमुख की हालत स्थिर : अस्पताल कार्यकारी

देशमुख की हालत स्थिर : अस्पताल कार्यकारी


चेन्नई : यकृत संबंधी गंभीर बीमारी के इलाज के लिए चेन्नई के एक निजी अस्पताल में भर्ती केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री विलासराव देशमुख की हालत ‘स्थिर’ है। ग्लोबल हास्पिटल्स के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक के रवींद्रनाथ ने 67 वर्षीय देशमुख की स्थिति के बारे में संवाददाताओं से कहा कि हां, वह स्थिर हैं।

देशमुख को गत सोमवार को इलाज के लिए इस अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यह पूछे जाने पर कि क्या देशमुख को यकृत प्रतिरोपण की आवश्यकता पड़ेगी, उन्होंने कहा कि पहले उनकी हालत में सुधार हो जाए तभी हम इस बारे में सोचेंगे। यह पहली बार है जब अस्पताल के अधिकारियों ने महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता देशमुख की स्थिति को लेकर कोई सार्वजनिक बयान दिया है।

अस्पताल के अधिकारियों ने इससे पहले यह कहते हुए कुछ भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया था कि देशमुख के परिवार ने उनकी निजता का सम्मान करने को कहा है। उन्होंने बताया कि परिवार ने उनसे कहा है कि जरुरत हुई तो वे देशमुख के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी सोशल मीडिया के जरिये देंगे। इससे पहले दिन में अस्पताल सूत्रों ने कहा था कि देशमुख की हालत ‘अभी भी नाजुक’ है जबकि उनके परिवार के सदस्यों के हवाले से कहा गया कि सोमवार की शाम में अस्पताल में भर्ती किये जाने के बाद से उनकी हालत में सुधार हुआ है।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण और उनके कई मंत्रिमंडलीय सहयोगी बीमार देशमुख को देखने आज अस्पताल पहुंचे। चव्हाण के साथ उप मुख्यमंत्री अजित पवार और कई अन्य मंत्री अस्पताल पहुंचे और देशमुख के परिवार के सदस्यों से उनकी स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त की। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, August 8, 2012, 22:47

comments powered by Disqus