Last Updated: Saturday, March 24, 2012, 14:04
खड़गपुर : ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय ने देश की इंटरमीडिएट और सीबीएसई परीक्षाओं में सर्वाधिक अंक लाने वालों को 2013 से प्रवेश की अनुमति देने का फैसला किया है। यह जानकारी विश्वविद्यालय के एक अधिकारी ने दी। ऑक्सफोर्ड के उपकुलपति और प्रोफेसर एंड्रयू हैमिल्टन ने शुक्रवार को इस फैसले पर प्रसन्नता जाहिर की।
हैमिल्टन ने संवाददाताओं से कहा, हम ऑक्सफोर्ड में भारत के बेहतरीन छात्रों को लाना चाहते हैं। यह फैसला लिया गया है कि हम सभी स्नातक कक्षाओं में प्रवेश के लिए बारहवीं के परीक्षा परिणामों को स्वीकार करेंगे।
इससे पहले भारतीय छात्रों को ऑक्सफोर्ड में स्नातक के पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए ए-लेवल, सैट्स या इंटरनेशनल बैकलॉरिएट की परीक्षा देनी होती थी। नए नियमों के मुताबिक विश्वविद्यालय सीबीएसई तथा आईएससी परीक्षाओं में 90 फीसदी से अधिक अंक लाने वालों को प्रवेश की सशर्त अनुमति देगा।
ऑक्सफोर्ड में विज्ञान संकाय में प्रवेश लेने की इच्छा रखने वाले भारतीय छात्रों को भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान की भी प्रवेश परीक्षा देनी पड़ सकती है।
(एजेंसी)
First Published: Saturday, March 24, 2012, 20:00