`देहाती औरत` मामले में मोदी के मीडिया की आलोचना पर BEA ने जताई आपत्ति

`देहाती औरत` मामले में मोदी के मीडिया की आलोचना पर BEA ने जताई आपत्ति

नई दिल्ली : ब्रॉडकास्ट एडिटर्स एसोसियेशन ने नरेन्द्र मोदी द्वारा पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के साथ बातचीत में भारतीय मीडिया की भूमिका की आलोचना को आपत्तिजनक बताया और कहा कि मोदी ने मीडिया को गलत तरीके से पेश किया है।

बीईए के अध्यक्ष शाजी जमां ने एक बयान में कहा, ब्रॉडकास्ट एडिटर्स एसोसियेशन नयी दिल्ली में रविवार को एक सार्वजनिक रैली में गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी के भारतीय मीडिया के खिलाफ दिए गए बयान को आपत्तिजनक मानता है। बीईए का मानना है कि इस तरह के बयान का उद्देश्य भारतीय मीडिया, जो लोकतंत्र का एक महत्वपूर्ण संस्थान है, को नीचा दिखाना है। बीईए के महासचिव एनके सिंह ने कहा कि बीईए संयुक्त राष्ट्र का दौरा कर रहे भारतीय मीडिया दल को गलत तरीके से पेश करने के प्रयास से निराश है।

उन्होंने कहा, मोदी का बयान मामले को पूरी तरह से जाने बिना और अंतरराष्ट्रीय मंच पर मीडिया द्वारा अपेक्षित मर्यादित भूमिका को समझे बिना दिया गया है। बीईए ने कहा कि भारतीय मीडिया अपनी जिम्मेदारी और आचार संहिता को समझता है।

शरीफ द्वारा कथित तौर पर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को देहाती औरत कहने को लेकर आज यहां अपनी रैली में मोदी ने कड़ी नाराजगी जाहिर की और वहां मौजूद भारतीय मीडिया की भी आलोचना की थी। मोदी ने रैली में कहा, नवाज शरीफ जब हमारे प्रधानमंत्री का अपमान कर रहे थे तब उनके सामने जो पत्रकार बैठे थे उन्हें भी देश की जनता को जवाब देना चाहिए।

उन्होंने कहा, मैं उन पत्रकारों से पूछना चाहता हूं, मुझे नहीं पता वो कौन थे लेकिन मेरे देश के पत्रकार ही थे जो नवाज शरीफ के साथ बैठकर मिठाई खा रहे थे। मुझे और देश को उन भारतीय पत्रकारों से उम्मीद थी कि जब शरीफ हमारे प्रधानमंत्री को ‘देहाती औरत’ कहकर उनका अपमान कर रहे थे, तब वह मिठाई ठुकरा देते और बाहर आ जाते। (एजेंसी)

First Published: Monday, September 30, 2013, 09:55

comments powered by Disqus