दो दिवसीय दौरे पर चीन पहुंचे विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद

दो दिवसीय दौरे पर चीन पहुंचे विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद

दो दिवसीय दौरे पर चीन पहुंचे विदेश मंत्री सलमान खुर्शीदज़ी मीडिया ब्‍यूरो

नई दिल्‍ली : भारतीय विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद का दो दिवसीय चीन दौरा गुरुवार से शुरू हो गया। खुर्शीद आज चीन के दौरे पर पहुंच गए।

चीन के दौरे के समय खुर्शीद चीन के विदेश मंत्री वांग यी और चीन के नए प्रधनमंत्री ली केकियांग से मुलाकात करेंगे।

विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने बुधवार को कहा कि सीमा पर उत्पन्न गतिरोध का समाधान करने में भारत और चीन ने काफी परिपक्वता दिखाई। इस गतिरोध के कारण खुर्शीद की 9-10 मई को होने वाली चीन यात्रा पर खतरा पैदा हो गया था। खुर्शीद ने विदेश मंत्री के रूप में चीन की अपनी पहली यात्रा के मौके पर चीनी पत्रकारों से कहा कि घटना को यथोचित, सीमित और स्थानीय स्तर पर लिया गया। यह बुनियादी समझदारी पिछले कुछ वर्षो के दौरान विकसित हुई है।

खुर्शीद ने भावी चीन-भारत संबंध को लेकर उम्मीद जताई और कहा कि द्विपक्षीय और बहुद्देश्यीय ढांचे में सहयोग के लिए दोनों देशों के पास अपार संभावनाएं हैं। खुर्शीद ने यह भी उम्मीद जताई कि दोनों देश एक दूसरे के यहां निवेश और व्यापार असंतुलन कम कर आर्थिक और व्यापारिक संबंध बढ़ा सकते हैं।

उन्होंने कहा कि यदि चीनी कंपनियां भारत में भारी निवेश करती हैं और हजारों भारतीयों को नियोजित करती हैं तो इससे कूटनीतिक संबंधों को व्यापक प्रोत्साहन मिलने के साथ-साथ लोगों के बीच आपसी संबंध को भी बढ़ावा मिलेगा।

उधर, चीन की सरकारी मीडिया का कहना है कि विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद के बीजिंग दौरे के समय सीमा विवाद का मुद्दा उठ सकता है। सरकारी अखबार ‘ग्लोबल टाइम्स’ ने अपनी रिपोर्ट ने कहा है कि भारत चीन वार्ता में सीमा विवाद का मुद्दा हावी रहेगा। अपने दो दिनों के दौरे से पहले खुर्शीद ने चीनी मीडिया से कहा कि दौलत बेग ओल्डी (डीओबी) में गतिरोध का समाधान निकालने के लिए दोनों पक्षों ने जिस परिपक्वता और समझ का परिचय दिया उससे वह संतुष्ट हैं।

यहां की सरकारी प्रसारण सेवा चाइना रेडियो इंटरनेशनल ने खुर्शीद के हवाले से कहा है कि एक दूसरे के साथ बुनियादी समझ को कायम रखना महत्वपूर्ण है। हमने इसे पिछले कई वर्षों से विकसित किया है और यह अद्भुत चीज है। खुर्शीद ने कहा कि भारत और चीन को एक दशक के दौरान बहुत ठोस संबंध विकसित किया है।

First Published: Thursday, May 9, 2013, 09:32

comments powered by Disqus