Last Updated: Friday, January 27, 2012, 18:01
नई दिल्ली : नौसेना के एक बोर्ड ऑफ इंक्वायरी ने गोपनीय सूचना रखने और सोशल नेटवर्किंग साइट के माध्यम से इसे जारी करने के मामले में दोषी करार दिए गए चार वरिष्ठ अधिकारियों में से दो अधिकारियों को बर्खास्त किए जाने की सिफारिश की।
नौसेना सूत्रों ने यहां बताया कि जांच रिपोर्ट मुम्बई स्थित नौसेना की पश्चिमी कमान को भेजा दिया है जो इस मामले को देख रही है। उन्होंने कहा कि बोर्ड ऑफ इंक्वायरी नौसेना की तकनीकी शाखा के कमांडर स्तर के चार अधिकारियों के खिलाफ संवेदनशील प्रकृति की सूचना लीक करने के मामले की जांच कर रही थी। सूत्रों ने कहा कि नौसेना खुफिया शाखा के कर्मियों ने पाया कि एक अधिकारी के कम्प्यूटर से गोपनीय सूचना अन्य तीन अधिकारियों के पास पहुंची।
(एजेंसी)
First Published: Friday, January 27, 2012, 23:32