भारत-पाक नया वीजा समझौता लागू करने पर सहमत, India-Pak agree on implementing new visa pact.

दोस्ती की राह पर भारत-पाक, नया वीजा समझौता लागू

दोस्ती की राह पर भारत-पाक, नया वीजा समझौता लागूज़ी न्यूज ब्यूरो

नई दिल्ली : भारत दौरे पर शुक्रवार शाम नई दिल्ली पहुंचे पाकिस्तान के गृहमंत्री रहमान मलिक ने कहा कि नया वीजा समझौता दोनों देशों में शांति की ओर एक कदम है और इससे द्विपक्षीय संबंध बेहतर होंगे।

भारत और पाकिस्तान ने एक साझा संवाददाता सम्मेलन में नया वीजा समझौता लागू करने पर सहमत जताई। संवाददाता सम्मेलन में अपने समकक्ष सुशील कुमार शिंदे के साथ मौजूद मलिक ने कहा कि हमें अतीत की घटनाओं को भूलकर आगे बढ़ना होगा।

नए वीजा समझौते में 65 साल से ज्यादा उम्र के लोगों और बच्चों के लिए ‘वीजा ऑन अराइवल’ की व्यवस्था की गई है।

इस मौके पर मलिक ने कहा कि हम 9/11 और 26/11 जैसी घटनाएं दोबारा नहीं चाहते। साथ ही बाबरी मस्जिद विध्वंस और समझौता एक्सप्रेस जैसी घटनाएं दोबारा न हों, हमें इसका ख्याल रखना होगा।

मलिक ने कहा कि 26/11 के सात गुनहगारों को गिरफ्तार किया गया और मुंबई हमले के मुख्य साजिशकर्ता हाफिज सईद को न्यायालय ने सबूतों के अभाव में तीन बार छोड़ा। मलिक ने कहा कि 26/11 के दोषियों को जल्द ही सजा सुनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि सईद के दस्तावेज वह भारत को दिखाएंगे।

वहीं, गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने कहा कि नए वीजा की शुरुआत से दोनों देशों के बीच आपसी संपर्क बढ़ेगा।

इससे पहले नई दिल्ली पहुंचने पर मलिक का स्वागत गृह राज्य मंत्री आरपीएन सिंह ने किया।

मलिक ने कहा कि वह कैप्टन कालिया के पिता से मिलना चाहेंगे। उन्होंने कहा कि आतंकवाद का दर्द हमसे ज्यादा कोई और नहीं समझ सकता।


First Published: Friday, December 14, 2012, 20:28

comments powered by Disqus