Last Updated: Wednesday, May 2, 2012, 09:03
अमेठी: कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी अपने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र अमेठी के तीन दिवसीय दौरे को बीच में ही छोड़ते हुए आज असम के लिये रवाना हो गये। असम में पिछले दिनों ब्रहमपुत्र नदी में एक नौका पलटने से 100 से ज्यादा लोग मारे गये थे।
कांग्रेस के सूत्रो ने बताया कि राहुल को अपने अमेठी दौरे के तीसरे और अंतिम दिन आज शाम दिल्ली रवाना होना था लेकिन वह पूर्वाहन में ही असम चले गये।
उन्होंने बताया कि जगदीशपुर विधानसभा सीट के चुनाव नतीजों की समीक्षा बैठक पूर्वाहन 11 बजे होनी थी, लेकिन उसके समय में बदलाव करते हुए उसे नौ बजे आहूत किया गया। इस बैठक के बाद राहुल फुरसतगंज हवाई पट्टी से असम रवाना हो गये।
राहुल गत 30 अप्रैल को अमेठी आये थे। उत्तर प्रदेश में हाल में सम्पन्न विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की पराजय के बाद उनका अमेठी का यह पहला दौरा था।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, May 2, 2012, 14:33