Last Updated: Friday, January 20, 2012, 12:22
लखनऊ: कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने कहा है कि जयपुर साहित्य उत्सव में भाग लेने के लिए विवादास्पद लेखक समलान रश्दी का भारत दौरा रद्द करने का निर्णय उनका निजी फैसला है।
दिग्विजय ने संवाददाताओं के एक सवाल के जवाब में कहा, ‘भारत न आने का फैसला रश्दी का निजी फैसला है और इसमें केंद्र सरकार का कुछ भी लेना देना नहीं है।’
उन्होंने कहा, ‘उन्हें भारत आने के लिए किसी वीजे की आवश्यकता नहीं है। फिर उन्हें कौन रोक सकता है।’ दिग्विजय ने कहा कि कानून के तहत रुश्दी के भारत में आने पर कोई रोक नहीं है।
कुछ दिनों की अटकलों के बाद लेखक सलमान रुश्दी ने अंतत: सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए जयपुर साहित्य महोत्सव में शामिल होने के लिहाज से प्रस्तावित भारत यात्रा रद्द कर दी है।
साहित्य महोत्सव के आयोजकों ने बुकर पुरस्कार विजेता लेखक का बयान पढ़ा, जिसके अनुसार, ‘कई दिन से मैंने स्थानीय अधिकारियों के अनुरोध पर यह उम्मीद करते हुए इस मुद्दे पर कोई सार्वजनिक टिप्पणी नहीं की थी कि वे मेरे आने और बोलने के लिए बंदोबस्त करेंगे।’
64 वर्षीय लेखक ने कहा, ‘मगर महाराष्ट्र और राजस्थान के खुफिया सूत्रों से मुझे जानकारी मिली है कि मुंबई अंडरवर्ल्ड के गुर्गे सुपारी लेकर मुझे मारने आ सकते हैं। मुझे इन खुफिया जानकारियों पर संदेह है, लेकिन मेरा वहां आना और साथी लेखकों व अन्य लोगों की जान खतरे में डालना गैरजिम्मेदाराना होगा।’ इस्लामी शिक्षण संस्थान दारूल उलूम देवबंद तथा अनेक मुस्लिम संगठनों ने रुश्दी की प्रस्तावित भारत यात्रा का विरोध किया था।
(एजेंसी)
First Published: Friday, January 20, 2012, 17:54