Last Updated: Wednesday, May 2, 2012, 13:13
नई दिल्ली : उत्तराखंड में पदस्थ एक ब्रिगेडियर को कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी में धन के दुरुपयोग का दोषी पाया गया है। रक्षा मंत्री एके एंटनी ने बुधवार को राज्यसभा को बताया कि एक महिला और एक ब्रिगेडियर के खिलाफ र्दुव्यवहार और धन के दुरुपयोग के आरोपों की जांच की गई। जांच में महिला के खिलाफ र्दुव्यवहार के आरोप साबित नहीं हुए। लेकिन ब्रिगेडियर को धन के दुरुपयोग का दोषी पाया गया।
उन्होंने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया कि दो अन्य मामलों में एक कर्नल और एक लेफ्टिनेंट कर्नल पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए गए। ये अधिकारी जांच में दोषी पाए गए और इनके खिलाफ सेना अधिनियम के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत कार्रवाई की गई।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, May 2, 2012, 18:43