Last Updated: Thursday, February 7, 2013, 10:58
ज़ी न्यूज़ ब्यूरोसंगम (इलाहाबाद) : महाकुंभ में विश्व हिन्दू परिषद की धर्म संसद का दूसरा दिन है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह के बुधवार को धर्म संसद में हिंदुत्व के एजेंडे पर लौटने के साफ संकेत देने के बाद आज राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत शिरकत कर रहे हैं। उम्मीद की जा रही है कि आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर धर्म संसद में आज कोई बड़ा फैसला लिया जाएगा।
खबर के अनुसार, धर्म संसद में आज राम मंदिर निर्माण को लेकर प्रस्ताव पारित किया जा सकता है। एजेंडा केंद्र सरकार पर हमलावर रुख अख्तियार करने का भी है। गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे को उनके संघ के आतंकी कैंप वाले बयान पर घेरने को लेकर भी कोई प्रस्ताव पारित किया जा सकता है। इसके अलावा देश के भावी प्रधानमंत्री के रूप में गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को भाजपा का चेहरा बनाने पर भी मंथन होने की संभावना है। संघ प्रमुख मोहन भागवत महाकुंभ में पहुंच चुके हैं।
संगम तट पर आयोजित धर्म संसद में राम मंदिर मुद्दे पर वीएचपी का मार्गदर्शक मंडल प्रस्ताव पास करेगा। उम्मीद की जा रही है कि धर्म संसद में देश भर के करीब 7 हजार संत जुटेंगे। दोपहर 2 बजे संतों का समागम शुरू होगा।
First Published: Thursday, February 7, 2013, 10:58