धर्मनिरपेक्ष छवि का व्यक्ति पीएम बने : जदयू

धर्मनिरपेक्ष छवि का व्यक्ति पीएम बने : जदयू

पटना/नई दिल्ली : भाजपा का एक धड़ा जहां नरेन्द्र मोदी को संसदीय दल में शामिल करने को उनके प्रधानमंत्री उम्मीदवार बनने के रूप में देख रहा है वहीं राजग के मुख्य सहयोगी जदयू ने आज कहा कि केवल धर्मनिरपेक्ष छवि के व्यक्ति को ही प्रधानमंत्री बनना चाहिए।

यह पूछने पर कि क्या मोदी को संसदीय बोर्ड में शामिल करना उन्हें प्रधानमंत्री के रूप में पेश किए जाने का संकेत है तो जद यू बिहार इकाई के प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा, ‘इस बारे में जद यू नेतृत्व के रूख से हर कोई परिचित है। हमारा मानना है कि प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार की छवि धर्मनिरपेक्ष होनी चाहिए ताकि देश के विभिन्न समुदाय के लोगों को वह साथ लेकर चल सके।’

कुमार ने कहा कि मोदी को बोर्ड में शामिल करना भाजपा का अंदरूनी मामला है। पटना में उन्होंने कहा, ‘यह राष्ट्रीय स्तर पर भाजपा का अंदरूनी मामला है।’ दिल्ली में जद यू के प्रमुख शरद यादव ने कहा कि नई टीम के साथ उन्हें कोई समस्या नहीं है। उन्होंने कहा, ‘इसके साथ मुझे कोई समस्या नहीं है।’ भविष्य के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा, ‘कौन जानता है कि कल क्या होगा।’ (एजेंसी)

First Published: Sunday, March 31, 2013, 21:38

comments powered by Disqus