धर्मनिरपेक्ष ताकतें मोदी का मुकाबला करें : मनमोहन

धर्मनिरपेक्ष ताकतें मोदी का मुकाबला करें : मनमोहन

धर्मनिरपेक्ष ताकतें मोदी का मुकाबला करें : मनमोहनविशेष विमान एयर इंडिया वन से: प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने मंगलवार को पहली बार भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर प्रहार करते हुए कहा कि उनको उम्मीद है कि सभी धर्मनिरपेक्ष ताकतें गुजरात के मुख्यमंत्री जैसे लोगों के हमले के खिलाफ लड़ने के लिए एकजुट होंगी। इस सवाल पर कि क्या मोदी देश की धर्मनिरपेक्ष राजनीति के लिए एक खतरे के तौर पर उभरे हैं, प्रधानमंत्री ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि सभी धर्मनिरपेक्ष ताकतें नरेंद्र मोदी जैसे लोगों के हमले के खिलाफ लड़ने के लिए एकजुट होंगी।

न्यूयार्क से वापस लौटते हुए उन्होंने कहा कि और मेरे पास इस बात पर विश्वास करने का पूरा कारण है कि ऐसा होगा। आप कुछ समय तक इंतजार करिये, जब तक कि लोग यह महसूस न कर लें कि वे किससे खिलाफ हैं। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, October 1, 2013, 23:23

comments powered by Disqus