Last Updated: Tuesday, June 18, 2013, 13:44

पटना : प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की ओर से स्वयं को धर्मनिरपेक्ष बताये जाने के एक दिन बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस प्रशंसा के लिए उनके प्रति आभार प्रकट किया और कहा कि ऐसे शब्दों से उन्हें राहत मिली है।
नीतीश ने संवाददाताओं से कहा, ‘उन्होंने सच कहा है और हर किसी को सच बोलना चाहिए। और जब देश के प्रधानमंत्री ऐसा कहते हों, तब इससे निश्चित तौर पर मुझे राहत मिली है। मैं ऐसा कहने के लिए उनका तहे दिल से धन्यवाद देता हूं।’
जदयू के साथ कांग्रेस के रिश्तो में गर्माहट का संकेत उस सम मिला जब कल प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने बिहार के मुख्यमंत्री को धर्मनिरपेक्ष बताते हुए कहा था कि ‘ राजनीति में कोई स्थायी मित्र या शत्रु नहीं होता है।’
भविष्य में जदयू के साथ गठजोड़ की संभावना के बारे में एक प्रश्न के उत्तर में सिंह ने कहा था कि ‘राजनीति में कोई स्थायी मित्र या शत्रु नहीं होता है। जब स्थिति आयेगी तब हम निर्णय करेंगे।’
नीतीश कुमार के बारे में एक प्रश्न के उत्तर में प्रधानमंत्री ने कहा था कि जदयू नेता धर्मनिपेक्ष हैं।
उन्होंने कहा था, ‘मैं भविष्य के बारे में कोई अटकल नहीं लगा सकता। हमें समान विचार वाले दलों के समर्थन की जरूरत है। संसद में हम उनका समर्थन चाहते हैं।’ (एजेंसी)
First Published: Tuesday, June 18, 2013, 13:44