Last Updated: Tuesday, January 17, 2012, 02:53
नई दिल्ली : विहिप नेता प्रवीण तोगड़िया ने केंद्र सरकार से धार्मिक आधार पर आरक्षण न देने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि इस तरह का कोई भी कदम हिंदुओं के हितों को नुकसान पहुंचा सकता है।
तोगड़िया ने ‘डेथ वारंट ऑफ भारत’ शीर्षक' से लिखे आलेख में कहा कि इस आरक्षण नीति से, पहले से ही अनुसूचित जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग के कमजोर हिंदू और भी नीचे चले जाएंगे। कोई भी हिंदू मुसलमानों या ईसाइयों से मुकाबला नहीं कर पाएगा।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, January 17, 2012, 11:25