Last Updated: Sunday, November 25, 2012, 23:20
कोच्चि : तिब्बत के धार्मिक गुरू दलाई लामा ने आज कहा कि भारत में विभिन्न धार्मिक परंपराओं के लोग ‘सौहार्द्रता के साथ रहते’ हैं और यह दुनिया के अन्य हिस्सों के लिए उदाहरण है । उन्होंने कहा कि भारत को इस परंपरा को कायम रखनी चाहिए ।
1,960 साल पुराने मलंकारा ऑथरेडोक्स सिरीयन चर्च की साल भर चले उत्सव के समापन के मौके पर यहां दलाई लामा ने कहा, ‘‘ भारत एक मॉडल है । विभिन्न धार्मिक परंपराओं के लोग शांतिपूर्ण और सौहाद्र्रता के साथ रहते हैं । कृपया इस परंपरा को जारी रखें । ’’ भारत को ‘आर्य भूमि’ बताते हुए नोबल पुरस्कार विजेता ने कहा, ‘‘ हम इस देश को आध्यात्मिक तौर पर बहुत बहुत अहम मानते हैं ।
पिछले 2,000 - 3,000 सालों में बौद्ध, जैन सहित विभिन्न धार्मिक परंपराएं यहां जन्मीं । ’’ पूर्व राष्ट्रपति ए पी जे अब्दुल कलाम ने इस मौके पर कहा कि आर्थिक समृद्धि और आध्यात्मिक जीवन को साथ करने की जरूरत है । (एजेंसी)
First Published: Sunday, November 25, 2012, 23:20