धार्मिक स्थलों पर ऐसे हमले बर्दाश्त नहीं: पीएम

धार्मिक स्थलों पर ऐसे हमले बर्दाश्त नहीं: पीएम

धार्मिक स्थलों पर ऐसे हमले बर्दाश्त नहीं: पीएमनई दिल्ली : प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने बोधगया में महाबोधि मंदिर में आतंकी हमले की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए आज कहा कि धार्मिक स्थलों पर ऐसे हमलों को कभी बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। प्रधानमंत्री कार्यालय की विज्ञप्ति के अनुसार, प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने बोधगया में पवित्र महाबोधि मंदिर में विस्फोट की कड़े शब्दों में निंदा की है। उन्होंने कहा है कि हमारी मिश्रित संस्कृति और परंपरा हमें सभी धर्मो का सम्मान करने की शिक्षा देते हैं और धार्मिक स्थलों पर ऐसे हमलों को कभी भी बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। प्रधानमंत्री ने हमले में घायल लोगों के जल्द स्वस्थ होने की कामना भी की।

गौरतलब है कि बोधगया में आज सुबह महाबोधि मंदिर के भीतर और बाहर नौ श्रृंखलाबद्ध बम विस्फोट हुए जिसमें 5 लोग घायल हो गए। कांग्रेस महासचिव और मीडिया विभाग के प्रभारी अजय माकन ने कहा, हम बोधगया की इस भयावह घटना की निंदा करते हैं। मैं राज्य सरकार और अन्य एजेंसियों से दोषियों को जल्द से जल्द न्याय के कटघरे में लाने का आग्रह करता हूं। हम सभी घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं। (एजेंसी)

First Published: Sunday, July 7, 2013, 12:30

comments powered by Disqus