नंदनगरी अग्निकांड में मुआवजे का ऐलान - Zee News हिंदी

नंदनगरी अग्निकांड में मुआवजे का ऐलान

नई दिल्ली : दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने सोमवार घोषणा की कि यहां किन्नरों की सभा के दौरान आगजनी की घटना में मारे गए लोगों के परिजनों को दो लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा।

 

मुख्यमंत्री ने कहा कि गंभीर रूप से झुलसे लोगों को 50 हजार रुपये और जिन लोगों को हल्की चोटें आई हैं उन्हें पांच हजार रुपये का मुआवजा दिया जाएगा। शीला दीक्षित ने स्वास्थ्य मंत्री एके वालिया के साथ जीटीबी अस्पताल का दौरा करने के बाद यह घोषणा की।

 

मुख्यमंत्री ने अस्पताल प्रशासन को निर्देश दिया कि घायलों का उचित रखरखाव किया जाए। नंदनगरी के एक सामुदायिक हॉल में कल हुई इस आगजनी की घटना में 14 किन्नरों की मौत हो गई ओैर 40 अन्य घायल हो गए थे। (एजेंसी)

First Published: Monday, November 21, 2011, 13:59

comments powered by Disqus