Last Updated: Sunday, November 13, 2011, 06:08
नई दिल्ली: राजधानी के पुल प्रहलादपुर स्थित फ्लैट में एक युवक ने अपनी पत्नी को चारित्रिक शक के आधार पर मार डाला। युवक ने एनआरआइ पत्नी को चाकू मारने के बाद लैपटॉप चार्ज करने वाले तार से गला घोंट दिया। शव बैग में भरकर सोनीपत के राई इलाके में पेट्रोल डालकर जला दिया। इस मामले में पुलिस ने आरोपी पति सुमित हांडा को गिरफ्तार कर लिया है।
वारदात के बाद उसने पत्नी की गुमशुदगी भी दर्ज करा दी थी, ताकि उस पर किसी को शक न हो। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक एनआरआई महिला के कत्ल के आरोप में उसके ही पति को गिरफ्तार किया है।
सुमित हांडा नाम के एक आदमी पर अपनी पत्नी निरंजनी के कत्ल का आरोप है। दो नवंबर को सुमित ने दिल्ली के पुलप्रहलादपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि 30 अक्टूबर की रात को उसकी पत्नी ने चाय मे नशीला पदार्थ पिलाकर बेहोश कर दिया और घर से सामान और जेवरात लेकर गायब हो गई है।
पुलिस के मुताबिक हत्या के सुराग मिटाने के लिए सुमित ने उस बाथरुम की सभी टाइल भी बदल दी जिसमें निरंजनी के खून के छीटों के निशान थे। कत्ल के एक हफ्ते पहले ही सुमित ने अपने एक साल के बेटे को अपनी बहन के साथ आगरा भेज दिया था। पुलिस ने सुमित की निशानदेही पर निरंजनी के शव के जले हुए टुकड़े बरामद किये हैं। सुमित ने चार साल पहले निरंजनी से डरबन में प्रेम विवाह किया था।
(एजेंसी)
First Published: Sunday, November 13, 2011, 11:39