नई दिल्ली में जीआरपी कॉन्स्टेबल की हत्या - Zee News हिंदी

नई दिल्ली में जीआरपी कॉन्स्टेबल की हत्या

नई दिल्ली: रेल पुलिस के एक कांस्टेबल ने खानपान की व्यवस्था करने वाले एक प्रबंधक से अपना सामान उचित रास्ते से ले जाने को कहा, जिसके चलते हुए विवाद में कांस्टेबल की मौत हो गई।

 

पुलिस ने बताया कि यह घटना नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर सुबह करीब छह बजे हुई और मृतक की पहचान जीआरपी कांस्टेबल रियाज के रूप में की गई है। वह प्लेटफार्म पर ड्यूटी में था।

 

उन्होंने बताया कि रियाज ने खानपान का प्रबंध करने वाले के आदमी के द्वारा अनधिकृत रास्ते से ट्रेन में सामान चढ़ाने पर आपत्ति जताई। कांस्टेबल ने उसे पिछले दरवाजे की बजाय उचित दरवाजे से सामान चढ़ाने को कहा।

 

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘इस पर, दोनों की बहस होने के बाद हाथापाई हो गई। रियाज को इस हाथापाई में चोट आई और उसे पास के लेडी हार्डिंग अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसकी जान नहीं बच पाई।’

 

इस सिलसिले में एक मामला दर्ज किया गया है और धनपत नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है। दिल्ली पुलिस के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी में हत्या की 17 फीसदी वारदात अचानक विवाद होने पर होती है। (एजेंसी)

First Published: Monday, January 23, 2012, 13:25

comments powered by Disqus