नई रणनीति का खुलासा करेंगी सोनिया - Zee News हिंदी

नई रणनीति का खुलासा करेंगी सोनिया

नई दिल्ली : रिटेल सेक्टर में एफडीआई के मुद्दे को ठंडे बस्ते में डालने और यूपीए में ज्यादा समन्वय की सहयोगियों की मांग की पृष्ठभूमि में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया अगले हफ्ते अपनी रणनीति उजागर करेंगी।

 

पार्टी सूत्रों ने कहा कि संभावना है कि सोनिया अगले हफ्ते कांग्रेस संसदीय पार्टी आम सभा की बैठक संबोधित करें। यह पिछले कुछ महीनों में सीपीपी की पहली बैठक होगी जिसे सोनिया संबोधित करेंगी। अस्वस्थता के चलते कांग्रेस अध्यक्ष ने मानसून सत्र को संबोधित नहीं किया था। सोनिया उस समय इलाज के लिए विदेश गई थी।

 

सोनिया गांधी पिछले कई महीनों से पार्टी जर्नल ‘कांग्रेस संदेश’ में ‘कांग्रेस कार्यकर्ताओं के नाम पत्र’ नहीं लिख रही हैं। इसमें वह आम तौर पर विविध मुद्दों पर पार्टी की नीति का उल्लेख करती हैं। (एजेंसी)

First Published: Thursday, December 8, 2011, 22:55

comments powered by Disqus