Last Updated: Sunday, August 11, 2013, 19:14

नई दिल्ली : चीनी सैनिकों द्वारा भारत में घुसपैठ की हालिया घटनाओं की पृष्ठभूमि में दोनों देश एक नयी सीमा रक्षा सहमति को अंतिम रूप देने की दिशा में काम कर रहे हैं जिस पर अक्तूबर में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की संभावित बीजिंग यात्रा के दौरान दस्तखत होने का उद्देश्य है।
सीमा रक्षा सहयोग सहमति में 4000 किलोमीटर लंबी विवादास्पद वास्तविक नियंत्रण रेखा पर दोनों देशों के सैनिकों के बीच टकराव की रोकथाम का प्रस्ताव है।
चीनी पक्ष ने जनवरी में सहमति का प्रस्ताव रखा था और पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के जवानों द्वारा भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ की पृष्ठभूमि में इस पर बातचीत चल रही है। रक्षा मंत्रालय के सूत्रों ने कहा कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की अक्तूबर में संभावित बीजिंग यात्रा के दौरान प्रस्तावित सहमति पर दस्तखत हो सकते हैं।
सूत्रों ने कहा कि सेना के अधिकारियों के साथ रक्षा और अन्य मंत्रालयों के अधिकारियों का दल प्रस्ताव पर चर्चा करने के लिए अगले महीने चीन की यात्रा पर जा सकता है। चीन ने नयी सहमति के तहत सीमा पर बुनियादी ढांचे के निर्माण को रोकने का प्रस्ताव रखा था लेकिन भारत ने इसे खारिज कर दिया था।
सूत्रों ने कहा कि प्रस्तावित करार व्यापक होगा जिसमें दोनों देशों के बीच पहले से मौजूद कुछ करार और प्रोटोकॉल शामिल होंगे। सहमति में यह प्रावधान भी प्रस्तावित है कि यदि एलएसी पर गश्ती के दौरान सैनिक दिखाई देते हैं तो उनका पीछा नहीं किया जाएगा और किसी भी हालत में एक दूसरे पर गोलीबारी नहीं की जाएगी।
भारत और चीन ने हाल के दिनों में बीडीसीए पर कई बार बातचीत की है लेकिन अप्रैल में जम्मू कश्मीर के लद्दाख क्षेत्र में चीनी सैनिकों की घुसपैठ के बाद प्रस्तावित करार पर गतिविधियां तेज हो गयीं। रक्षा मंत्री ए के एंटनी की हालिया चीन यात्रा के दौरान दोनों पक्षों ने जल्दी से जल्दी सहमति को लेकर बातचीत को अंतिम रूप देने पर रजामंदी जताई थी।
चीनी नेताओं के साथ एंटनी की वार्ता के बाद दोनों पक्षों ने कुछ विश्वास बहाली के कदमों पर सहमति जताई जिनमें सीमा पर बैठकों की संख्या बढ़ाना और एक दूसरे के यहां सशस्त्र बल के युवा तथा वरिष्ठ अधिकारियों की आवाजाही बढ़ाना शामिल है।
भारत और चीन ने इस साल चीन के चेंगदू सैन्य क्षेत्र में अक्तूबर में होने वाले सैन्य अ5यास को फिर से शुरू करने पर सहमति जताई है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, August 11, 2013, 19:14