नए अवतार में संघ के पूर्व विचारक गोविंदाचार्य

नए अवतार में संघ के पूर्व विचारक गोविंदाचार्य

नए अवतार में संघ के पूर्व विचारक गोविंदाचार्य  ज़ी मीडिया ब्यूरो
नई दिल्ली : कई धर्मनिरपेक्ष नेताओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने संघ के पूर्व विचारक केएन गोविंदाचार्य के साथ एक मंच पर आने के साथ ही दावा किया कि वे प्रमुख राजनीतिक दलों के वर्तमान ‘पश्चिमी समर्थक, धनी समर्थक और भ्रष्ट’ नीतियों का एक विकल्प प्रदान करेंगे।

गोविंदाचार्य नीत ‘सेव डेमोक्रेसी फ्रंट’ के तत्वावधान में आयोजित एक कार्यक्रम में एक साथ हाथ मिलाने वालों में पूर्व केंद्रीय मंत्री आरिफ मोहम्मद खान, सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश एवं कर्नाटक के पूर्व लोकायुक्त जस्टिस संतोष हेगड़े, लोक सत्ता पार्टी के एन.जयप्रकाश नारायण और एकता परिषद के पीवी राजगोपाल शामिल थे।

गोविंदाचार्य ने कहा, ‘सभी को एक ढीले ढाले संघ में लाया जा सकता है। कुछ चुनाव लड़ना चाहेंगे लेकिन हमारा मुख्य जोर राजनीतिक और चुनाव सुधार पर होगा।’ एक समय में भाजपा के शक्तिशाली महासचिव और संघ प्रचारक रहे गोविंदाचार्य ने गत एक दशक से स्वतंत्र रास्ता अपनाया हुआ है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने उनके नए संगठन को अपनी शुभकामना भेजी है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, July 20, 2013, 22:08

comments powered by Disqus