नए भूमि अधिग्रहण कानून से नक्सली होंगे कमजोर: रमेश

नए भूमि अधिग्रहण कानून से नक्सली होंगे कमजोर: रमेश

नए भूमि अधिग्रहण कानून से नक्सली होंगे कमजोर: रमेशकोलकाता : केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री जयराम रमेश ने मंगलवार को यहां कहा कि संसद द्वारा पारित नया भूमि अधिग्रहण कानून यदि राज्य सरकारों ने प्रभावी रूप से लागू किया तो नक्सलियों की पकड़ कमजोर होगी।

जयराम ने यहां संवाददाताओं से कहा कि यदि अधिनियम को अतिवादी वामपंथियों से प्रभावित इलाकों में उसकी मूल भावना के साथ लागू किया गया तो उससे नक्सली संगठनों की विचारधारा कमजोर पड़ेगी। रमेश ने कहा कि नक्सली संगठन दो मुद्दों जंगल और जमीन पर टिके हैं।

उन्होंने दावा किया कि पहले हमने वन अधिकार अधिनियम 2007 पारित किया। यह क्रांतिकारी कानून था। यदि राज्य सरकारों ने इसे प्रभावी रूप से लागू किया होता तो कोई भी नक्सली संगठन अब तक नहीं बचा होता। भूमि अधिग्रहण अधिनियम को `ऐतिहासिक` करार देते हुए रमेश ने कहा कि हम अब अधिनियम के नियम तैयार करने में जुटे हैं। हम एक महीने में नियम तैयार कर लेंगे। उन्होंने कहा कि कानून की सफलता उसके लागू करने में निहित है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, October 1, 2013, 21:56

comments powered by Disqus