Last Updated: Saturday, May 11, 2013, 17:30
ज़ी मीडिया ब्यूरोनई दिल्ली : अपनी चीन यात्रा से स्वदेश लौटने के बाद विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने शनिवार को कहा कि भारत-चीन सीमा विवाद पर चीन के विदेश मंत्री के साथ हुई बैठक ‘सार्थक’ रही।
बीजिंग से लौटने के बाद खुर्शीद एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। खुर्शीद ने कहा कि भारत और चीन एक नए रक्षा सहयोग समझौते पर काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बॉर्डर प्रोटोकॉल को लेकर चीन ने सुझाव दिए हैं।
विदेश मंत्री ने कहा कि भारत और चीन ने इस बात को रेखांकित किया कि हाल में हुई घुसपैठ जैसी घटना दोबारा नहीं होनी चाहिए। इस बात पर सहमति बनी कि यह मुद्दा संबंधों के सुधार के रास्ते में नहीं आना चाहिए। हमने हाल में हुई घुसपैठ की घटना को लेकर कोई समीक्षा और दोषारोपण नहीं किया और स्थापित व्यवस्था अच्छी तरह से काम कर रही है।
First Published: Saturday, May 11, 2013, 17:30