नए साल का जश्न नहीं मनाएंगीं सोनिया गांधी

नए साल का जश्न नहीं मनाएंगीं सोनिया गांधी

नए साल का जश्न नहीं मनाएंगीं सोनिया गांधीनई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने दिल्ली में सामूहिक बलात्कार की घटना के कारण नए साल का जश्न नहीं मनाने का फैसला किया है।

पार्टी महासचिव जनार्दन द्विवेदी ने कहा कि सोनिया गांधी ने पार्टी कार्यकर्ताओं और शुभचिंतकों से अपील की है कि सामूहिक बलात्कार की घटना के कारण वे नए साल की बधाई देने के लिए उनके पास नहीं आएं। बीते शुक्रवार यानी 28 दिसंबर को कांग्रेस के 127वें स्थापना दिवस के मौके पर सोनिया ने इस घटना की भर्त्सना करते हुए कहा था कि 28 दिसंबर की तारीख नए साल के नजदीक है। इस मौके पर हम आमतौर पर एक दूसरे को शुभकामना देते हैं, लेकिन इस बार ऐसा नहीं करेंगे।

गौर हो कि 16 दिसंबर को दिल्ली में चलती बस में छह लोगों ने 23 साल की लड़की से सामूहिक बलात्कार करने के साथ ही उसके साथ हैवानियत का व्यवहार किया था। करीब एक पखवाड़े तक जिंदगी के लिए जंग लड़ने के बाद उसने शनिवार तड़के सिंगापुर के माउंट एलिजाबेथ अस्पताल में आखिरी सांस ली।

इस लड़की का शव रविवार तड़के दिल्ली लाया गया। इस मौके पर सोनिया और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह हवाई अड्डे पर मौजूद थे। (एजेंसी)

First Published: Monday, December 31, 2012, 12:45

comments powered by Disqus