Last Updated: Monday, December 3, 2012, 15:25
नई दिल्ली: मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सोमवार को स्पष्ट किया कि वह नकद हस्तांतरण योजना के खिलाफ नहीं है, बल्कि उसका विरोध उस तरीके को लेकर है, जिसके तहत सरकार ने इसकी घोषणा की है। भाजपा नेता एम. वेंकैया नायडू ने कहा कि हमारी आपत्ति योजना को लेकर नहीं, बल्कि जिस तरह से इसकी घोषणा की गई, उसे लेकर है।
नायडू ने कहा कि संसद का सत्र होने वाला है, आपने (सरकार) संसद को भरोसे में नहीं लिया। आपके पास इसके क्रियान्वयन की व्यवस्था नहीं है और आपने इसकी घोषणा पार्टी (कांग्रेस) कार्यालय से की।
उन्होंने कहा कि आधार (अद्वितीय पहचान संख्या) की तैयारी 50 प्रतिशत भी पूरी नहीं हुई है। विश्व बैंक के आंकड़ों के मुताबिक, भारत में केवल 32 प्रतिशत लोगों के बैंक खाते हैं। यह केवल लोगों को दिग्भ्रमित करना है।
भाजपा नेता ने कहा कि केंद्र सरकार हताश है। उन्हें (कांग्रेस) मालूम है कि वे गुजरात चुनाव में हारने वाले हैं, इसलिए उन्होंने यह घोषणा की, ताकि कुछ लाभ लिए जा सकें।
नायडू की यह प्रतिक्रिया निर्वाचन आयोग द्वारा केंद्र सरकार से इस योजना की घोषणा पर स्पष्टीकरण मांगे जाने के बाद आया है। आयोग ने सरकार से पूछा है कि यह योजना ऐसे समय में क्यों शुरू की गई, जबकि गुजरात विधानसभा के लिए चुनाव अभियान जारी हैं। (एजेंसी)
First Published: Monday, December 3, 2012, 15:25