Last Updated: Wednesday, January 23, 2013, 17:51
ज़ी न्यूज ब्यूरोनई दिल्ली : कांग्रेस का उपाध्यक्ष बनने के बाद राहुल गांधी ने बुधवार को पहली बार संवाददाता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कहा कि देश में बदलाव के लिए कांग्रेस सबसे बेहतर जरिया है।
उन्होंने कहा कि नकारात्मक राजनीति देश को आगे नहीं ले जाएगी। राहुल ने कहा कि देश नई ऊंचाऊ हासिल कर सकता है।
कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि वह नकारात्मक राजनीति मंर नहीं पड़ना चाहते।
राहुल ने करीब अपने दो मिनट के संक्षिप्त संवाददाता सम्मेलन में केवल अपनी बात रखी। उन्होंने पत्रकारों के सवालों के जवाब नहीं दिए।
उल्लेखनीय है कि जयपुर में दो दिनों तक चले चिंतन शिविर के बाद गत रविवार को राहुल गांधी को कांग्रेस का उपाध्यक्ष बनाया गया।
First Published: Wednesday, January 23, 2013, 17:51