Last Updated: Tuesday, April 2, 2013, 23:52
नई दिल्ली : मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति ने मंगलवार को नक्सल प्रभावित इलाकों में विशेष अवसंरचना (एसआईएस) के लिए 375 करोड़ रुपये की योजना को 12वीं योजना अवधि (31 मार्च 2017 तक) जारी रखने की मंजूरी प्रदान कर दी। बयान के मुताबिक योजना का उद्देश्य नक्सल प्रभावित राज्यों में प्रशिक्षण ढांचा, आवासीय ढांचा, हथियार, वाहन और विशेष बलों से संबंधित अन्य चीजों को समुन्नत करने और नाजुक अंतर को खत्म करना है।
यह योजना 2008-09 से चलाई जा रही है। इस योजना के तहत नौ प्रभावित राज्यों को 11वीं योजना के दौरान केंद्र सरकार ने 445.82 करोड़ रुपये जारी किए। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, April 2, 2013, 23:52