Last Updated: Tuesday, November 29, 2011, 11:41
नई दिल्ली : माओवादी समस्या से प्रभावित राज्यों में नक्सल विरोधी अभियान में तेजी लाते हुए सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) दो हजार नव प्रशिक्षित जवान तैनात करेगा और सात नए हेलीकाप्टरों की सेवाएं लेगा। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि बल छत्तीसगढ़ और ओड़िशा में अपनी दो नई बटालियनें तैनात करेगा।
नक्सल प्रभावित राज्यों में बल की 10 बटालियनें पहले से ही तैनात हैं। एक बटालियन में करीब एक हजार कर्मी होते हैं। इस तैनाती के साथ नक्सल विरोधी अभियान में केंद्रीय बलों के कर्मियों की संख्या बढ़कर 93 हजार हो जाएगी। इनमें सीआरपीएफ की 76 और आईटीबीपी की पांच बटालियनें शामिल हैं।
प्रभावित राज्यों में छह नए एमआई.17 हेलीकाप्टरों और एक ध्रुव हेलीकाप्टर की तैनाती की जाएगी। बीएसएफ की हवाई शाखा इनका संचालन करेगी। बल के महानिदेशक यूके बंसल ने आज यहां कहा कि हम अपनी हवाई शाखा में उल्लेखनीय संख्या में विमान शामिल कर रहे हैं। वह बल के सालाना संवाददाता सम्मेलन में बोल रहे थे।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, November 29, 2011, 20:11