नक्सलियों का रवैया दुष्ट राष्ट्र की भांति : देवड़ा

नक्सलियों का रवैया दुष्ट राष्ट्र की भांति : देवड़ा

नई दिल्ली : माओवादी कार्यकर्ताओं के खिलाफ आक्रामक और विस्तृत सुरक्षा अभियान चलाए जाने की इच्छा व्यक्त करते हुए केन्द्रीय मंत्री मिलिंद देवड़ा ने कहा कि सरकार को नक्सलवादियों से बातचीत नहीं करनी चाहिए।

छत्तीसगढ़ में कांग्रेसी नेताओं पर हुए हमलों की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा कि विकास कार्य वामपंथी चरमपंथ से प्रभावित इलाकों के स्थानीय लोगों को ध्यान में रखकर किए जाने चाहिएं ताकि वे नक्सलवाद के कट्टरपंथी विचारों की ओर आकर्षित न हों।

संचार, सूचना प्रौद्योगिकी और जहाजरानी राज्य मंत्री देवड़ा ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता आपको उनसे (माओवादी) बातचीत करनी चाहिए। आपको उन लोगों से बात करने की जरूरत नहीं है। जब आप (माओवादी) देश के खिलाफ हथियार उठा रहे हैं, ऐसे में हम आपसे बातचीत नहीं कर सकते।’ दक्षिण मुंबई से सांसद देवड़ा ने कहा कि इन इलाकों में स्थानीय लोगों को लक्ष्य बनाकर विकास कार्य करने की जिम्मेदारी केन्द्र सहित सभी राज्य सरकारों को मिल कर उठानी होगी।

देवड़ा ने कहा कि उनका विचार है कि इन इलाकों में काम करते वक्त लोगों को ‘राजनीति से परे’ रहना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘नक्सलवाद से प्रभावित इलाकों में सुरक्षा बलों की तैनाती और सार्वजनिक विकास कार्य शुरू करने की दिशा में मजबूत कदम उठाने की जरूरत है।’ (एजेंसी)

First Published: Friday, May 31, 2013, 17:19

comments powered by Disqus