Last Updated: Sunday, May 26, 2013, 12:51

नई दिल्ली : छत्तीसगढ में हुए माओवादी हमले की निन्दा करते हुए भाजपा ने आज नक्सल खतरे से निपटने के लिए आक्रामक एकीकृत रणनीति बनाने की अपील की। लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज ने ट्वीट किया कि यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। हम इसकी कडी निन्दा करते हैं। भाजपा प्रवक्ता प्रकाश जावडेकर ने भी घटना की निन्दा करते हुए कहा कि नक्सल खतरे से निपटने के लिए आक्रामक एकीकृत रणनीति बनाने की आवश्यकता है।
उन्होंने कहा कि यह कायराना हरकत है और भाजपा इसकी निन्दा करती है। नक्सल समस्या किसी राज्य विशेष से नहीं जुडी है बल्कि कई राज्यों की समस्या है। कल का हमला सुकमा में हुआ जो महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश और छत्तीसगढ की सीमा पर है।
नक्सली हमला कर एक राज्य से दूसरे राज्य में भाग जाते हैं इसीलिए केन्द्र को इस खतरे से निपटने के लिए एकीकृत रणनीति बनानी होगी।
जावडेकर ने कहा कि यह विकास से जुडा मुद्दा नहीं है। नक्सली मानते हैं कि वे हिंसा के जरिए सत्ता परिवर्तन कर सकते हैं। उन्होंने कांग्रेस को आगाह किया कि वह कल की इस घटना पर राजनीति न करे। पार्टी के ही एक अन्य नेता अनंत कुमार ने कहा कि पूरे देश को एक साथ खडे होकर संकल्प लेना चाहिए कि नक्सल समस्या और हिंसा को हम अपनी मातृभूमि से उखाड फेंकेंगे। (एजेंसी)
First Published: Sunday, May 26, 2013, 12:51