नक्सलियों से लोहा लेंगे CRPF में शामिल 870 जवान

नक्सलियों से लोहा लेंगे CRPF के 870 जवान

ग्रेटर नोएडा (उप्र.) : लगभग 870 नव प्रशिक्षित जवान आज केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) में शामिल हो गए। इनमें से अधिकतर जवानों को माओवाद प्रभावित इलाकों में नक्सल विरोधी अभियानों के लिए तैनात किया जाएगा। इन जवानों को देश के सबसे बड़े अर्ध सैन्य बल में शामिल होने के लिए पहले 44 सप्ताह का कठिन प्रशिक्षण लेना पड़ा था। यह प्रशिक्षण सीआरपीएफ के अतिरिक्त प्रशिक्षण केंद्र (एटीसी) में हुआ था।

आज इन सैन्य दलों के दीक्षांत समारोह के दौरान सीआरपीएफ के प्रमुख के. विजय कुमार ने जवानों से कहा कि उन्हें इस बल की प्रकृति के अनुरूप त्याग के लिये तैयार रहना चाहिए। कुमार ने जवानों को बताया कि उनकी तैनाती सबसे मुश्किल जगहों पर की जाएगी।

20 से 23 वर्ष की उम्र वाले इन 873 नव प्रशिक्षित जवानों को प्रारंभिक प्रशिक्षण के लिए नक्सल प्रभावित और दूसरे अशांत क्षेत्रों में भेजा जाएगा। वहां के माहौल को समझ लेने के बाद उन्हें नियमित बटालियनों में शामिल किया जाएगा।
इस दौरान जवानों को बिना हथियार की लड़ाई, विस्फोटक यंत्रों की पहचान और उन्हें नष्ट करना, जंगल अभियान आदि का प्रशिक्षण दिया गया था। फिलहाल प्रति दो लाख कर्मियों वाले सीआरपीएफ की 220 सक्रिय बटालियनें हैं। (एजेंसी)

First Published: Thursday, June 21, 2012, 16:03

comments powered by Disqus