Last Updated: Sunday, March 25, 2012, 12:28

नागपुर : केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश ने कहा कि आदिवासी केंद्रित विकास, राजनीतिक प्रक्रिया को मजबूत करने से और पर्याप्त सुरक्षा बलों को तैनात करने से नक्सलवाद समाप्त हो सकता है।
रमेश ने शनिवार को यहां से 160 किलोमीटर दूर नक्सल प्रभावित गढचिरोली जिले में कहा, नक्सलवाद को समाप्त करने के लिए त्रिस्तरीय रणनीति की जरूरत है। इनमें आदिवासी क्षेत्रों का संवेदनशील तरीके से विकास, पर्याप्त सुरक्षा बलों की तैनाती और राजनीतिक प्रक्रिया को मजबूत करना शामिल है।
उन्होंने कहा कि मौजूदा नीतियों से ग्रामीण और वन्य इलाकों में रह रहे आदिवासियों को लाभ नहीं पहुंचा है। जब भी राजनीतिक प्रक्रिया मजबूत हुई है नक्सली कमजोर हुए हैं।
मंत्री ने कहा, भारत एक लोकतांत्रिक देश है और यदि नक्सली विकास चाहते हैं तो उन्हें हथियार छोड़कर मुख्यधारा में शामिल होना चाहिए। रमेश ने यह भी कहा कि आदिवासियों को जंगलों से नहीं हटाया जाएगा और सरकार ने उन्हें वन्य भूमि एवं उत्पादन को लेकर कुछ अधिकार दिये हैं जो एक ऐतिहासिक कदम है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, March 25, 2012, 17:58