नक्सली हमला: एनआईए की टीम पहुंची घटनास्थल पर

नक्सली हमला: एनआईए की टीम पहुंची घटनास्थल पर

नक्सली हमला: एनआईए की टीम पहुंची घटनास्थल पर रायपुर : छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में दरभा नक्सली हमले की जांच करने पहुंचे राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के दल ने आज घटनास्थल का दौरा किया। राज्य के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने बताया कि एनआईए की टीम ने आज बस्तर जिले के दरभा स्थित घटनास्थल का दौरा किया। इस दौरान एनआईए के छह अधिकारी, विशेष सुरक्षा दल (एसपीजी) के अधिकारियों तथा पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के अधिकारियों का दल भी उनके साथ था। टीम में फोरंसिक विशेषज्ञ भी शामिल थे।

अधिकारियों ने बताया कि एनआईए के दल ने यहां लगभग दो घंटे तक घटनास्थल और आसपास के क्षेत्र का जायजा लिया तथा यहां कारतूस के खोल और अन्य सामान को साक्ष्य के रूप में एकत्र किया।

उन्होंने बताया कि एनआईए की टीम ने विस्फोट में उड़े वाहन तथा उस सड़क का मुआयना किया जहां विस्फोट किया गया था। हांलाकि घटना के बाद सड़क की मरम्मत कर दी गई है जिससे आवगमन सुचारू रूप से हो सके। आवश्यकता के अनुसार एनआईए की टीम यहां फिर से दौरा कर सकती है।

छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले के दरभा क्षेत्र में नक्सलियों ने शनिवार को कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा पर हमला कर दिया था। इस हमले में प्रदेश अध्यक्ष नंद कुमार पटेल, पूर्व नेता प्रतिपक्ष महेंद्र कर्मा समेत 27 लोगों की मौत हो गई थी जबकि पूर्व केंद्रीय मंत्री विद्याचरण शुक्ल समेत 37 लोग घायल हो गए हैं। घटना के बाद केंद्र सरकार ने मामले की एनआईए से जांच कराने की अनुशंसा की है वहीं राज्य शासन ने मामले की न्यायिक जांच की घोषणा की है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, May 28, 2013, 19:55

comments powered by Disqus