Last Updated: Tuesday, May 28, 2013, 18:20

नई दिल्ली : भाजपा ने कांग्रेस पर आज आरोप लगाया कि माओवादी हमले में कांग्रेसी नेताओं के मारे जाने की घटना के संदर्भ में छत्तीसगढ़ सरकार पर उचित सुरक्षा व्यवस्था नहीं करने का इल्जाम लगा कर वह ‘‘क्षुद्र राजनीति’’ कर रही है।
पार्टी प्रवक्ता प्रकाश जावडेकर ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘नक्सलियों द्वारा किए जाने वाले घातक हमलों की घटनाओं में भाजपा ने हमेशा संयम बरता है। हम जिम्मेदारी भरा व्यवहार करते हुए आरोप-प्रत्यारोप में शामिल नहीं हुए। लेकिन कांग्रेस राज्य सरकार पर आरोप लगा कर क्षुद्र राजनीति करने में लग गई है।’’ उन्होंने कहा कि कांग्रेस को ‘‘कीचड़ उछालने’’ की बजाय एक ऐसी सुसमन्वित नीति तैयार करनी चाहिए जिससे केन्द्र और नक्सल-प्रभावित राज्य मिल कर अति वामपंथी हिंसा से मुकाबला कर सकें।
भाजपा नेता ने कहा कि माओवादी हिंसा केवल छत्तीसगढ़ तक सीमित नहीं है। इससे कई राज्य प्रभावित हैं। ‘‘आतंकवाद की तरह यह भी एक राष्ट्रीय समस्या है और हमें राजनीति से उपर उठ कर उससे मिल कर लड़ना है।’’ छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कांग्रेसी काफिले पर नक्सली हमले की घटना में ‘‘सुरक्षा चूक’’ की बात स्वीकार की है लेकिन इस आरोप का खंडन किया कि उस काफिले को उचित सुरक्षा मुहैया नहीं कराई गई थी। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, May 28, 2013, 18:20