Last Updated: Monday, May 27, 2013, 12:10
ज़ी मीडिया ब्यूरोनई दिल्ली: छत्तीसगढ़ में नक्सली हमला मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। सूत्रों के हवाले से यह कहा जा रहा है कि कांग्रेसी नेताओं के काफिले को पहले दूसरे रास्ते से जाना था। लेकिन स्थानीय नेता के कहने पर काफिले का रास्ता बदला गया। जबकि पहले किसी और रास्ते से कांग्रेस के काफिले को जाना था। इस प्रकार सुकमा से जगदलपुर का रूट बदलने पर अब सवाल उठ रहे हैं। यह कहा जा रहा है कि काफिले का रूट ऐन वक्त पर आखिर क्यों बदला गया।
जानकार यह भी बताते हैं कि नक्सल इलाके में जो रास्ता जाने के लिए चुना जाता है उस रास्ते से आना नहीं चाहिए। जबकि इस दौरान जिस रास्ते से काफिला गया वहीं रास्ता आने के लिए भी चुनाव गया। गौर हो कि नक्सली हमले में 27 लोग मारे गए थे जिनमें कांग्रेस के कई नेता भी शामिल थे।
First Published: Monday, May 27, 2013, 10:16